देवघर, जुलाई 23 -- देवघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेला के दौरान बाबानगरी में अपराधी श्रद्धालुओं के वेश में छिनतई और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नगर के पुराना प्राइवेट बस स्टैंड में मंगलवार शाम 5 बजे दो बदमाशों ने बस कंडक्टर से मारपीट कर 10 हजार रुपए छीन मौके से फरार हो गए। पीड़ित बस कंडक्टर बिहार के बांका जिले के कटोरिया निवासी कैलाश यादव है। बासुकीनाथ से देवघर आने वाली एक बस में कंडक्टर है। बताया कि जैसे ही बस पुराने बस स्टैंड में खड़ी कर शौच करने गया, तभी दो युवक श्रद्धालु के वेश में उसके पास आए और गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने जेब में रखे 10 हजार नकद छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वह कुछ समझ नहीं पाया। थोड़ी दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन दोनों युवक भीड़ का फायदा उठाकर फर...