मथुरा, नवम्बर 15 -- -करीब एक माह पहले दर्शन के दौरान गायब हुआ था मोबाइल मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा कोकिलावन में दर्शन के दौरान एक माह पूर्व गायब हुए मोबाइल को होडल निवासी व्यक्ति से बरामद कर पीड़ित को सौंप दिया। अपना मोबाइल पाकर पीड़ित ने पुलिस की मुक्तकंठ से प्रसंसा की। पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को एच-53 यमुना विहार, नोएडा निवासी सुशील शर्मा अपने परिवार के साथ कोकिलावन में शनिदेव के दर्शन करने आये थे। उनके साथ उनकी बेटी आंशिका पाठक भी आयी थी। दर्शन करने के दौरान सुशील शर्मा को मोबाइल गुम हो गया था। इसकी गुमशुदगी अंशिका पाठक ने दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही कोकिलावन चौकी प्रभारी कुंजन चौधरी ने सर्विलांस की मदद से तलाश की तो उसकी लोकेशन होडल में मिली। इसके बाद पुलिस टीम के साथ उन्होंने 14 अक्तूबर को होडल में एक व्यक्ति के पास से मोबा...