छपरा, जुलाई 15 -- छपरा, हमारे संवाददाता। श्रावण मास में कांवर यात्रा को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कांवरियों की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। रेल प्रशासन की ओर से विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है। नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त 10 अगस्त, तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होकर 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी विशेष गाड़ी व बनारस से मधुपुर के लिये 4 ट्रिपों में 4, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त, को 03157 03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक अनारक्षित विशेष टेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गोविन्दपुरी कानपुर से प्रयागराज के रास्ते बनारस-छपरा होकर आसनसोल, जसीडीह के लिए 2 अगस्त, तक साप्ताहिक विशेष टेन चलाई जा रही है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्टेशनों और गाड़ियों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दि...