अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या, संवाददाता। पूर्णिमा स्नान के बाद आस्था का जनसैलाब अपने घरों को वापस हो गया। 30 तारीख को 14 कोसी परिक्रमा के साथ धार्मिक आयोजन की शुरूवात हुई। इसके बाद पंच कोसी परिक्रमा मे भी 24 घंटे परिक्रमा पथ श्रद्धालुओं के वृत्त से घिरा रहा। इस दौरान सरयू के स्नान घाट और प्रमुख मंदिरों जैसे श्री राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी,कनक भवन और नागेश्वरनाथ मंदिर पर दर्शनार्थियों का हुजूम पूजन -अर्चन करता रहा। पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की व्यवस्था में डटी रही। 14 कोसी परिक्रमा शुरू होने पर ही मोंथा तूफान का कहर परिक्रमा पथ पर दिखा। लगातार बारिश होने से जिले के अधिकारियों के माथे की लकीरें बढ़ गई। श्रद्धालुओं के साथ अधिकारी भी राम का नाम जपते दिखे। लगभग 45 किलोमीटर के क्षेत्र में आस्था के कदम पीछे नही हटे। ...