देवघर, जुलाई 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल मल्लिक रोड में 19 जुलाई की रात एक युवक ने ऑटो पर सवार श्रद्धालुओं से लूटपाट व छिनतई की नीयत से पिस्तौल निकालकर गोली चलायी गयी थी। हालांकि फायरिंग में स्वयं ही घायल हो गया। इसकी पुष्टि नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक जमशेद आलम ने की है। एएसआई ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड संख्या- 335/2025 है। दर्ज एफआइआर में एसआई जमशेद आलम ने उल्लेख किया कि 19 जुलाई रात्रि 10 बजे सशस्त्रबलों के साथ गश्ती पर निकले थे। रात लगभग 11:55 बजे सूचना मिली कि शीतल मल्लिक रोड पर मोटरसाइकिल संख्या जेएच-15-आर-3276 सवार एक व्यक्ति यात्रियों के साथ लूटपाट व छिनतई की कोशिश कर गोली चला दी। गश्ती दल जब मौके पर पहुंची, तो वहां कोई अपराधी नहीं मिला। स्थानीय श्रद्धालुओं से पूछताछ करने पर जानकारी...