प्रयागराज, फरवरी 25 -- प्रयागराज। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ व वाहनों के दबाव से यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है। श्रद्धालुओं को मेला में आने के लिए आठ-दस किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की इस मजबूरी का फायदा बाइकर्स गैंग खूब उठा रहे हैं। श्रद्धालुओं को चंद दूरी के लिए 500-1000 रुपये तक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। शहर के विभिन्न थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर 205 बाइक के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें 88 दोपहिया वाहनों को सीज किया गया, जबकि शेष बाइक का चालान किया गया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरह से सवारी बैठाने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...