बुलंदशहर, अगस्त 26 -- अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर गांव घटाल के निकट श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली सवार कासगंज जनपद के मां-बेटे समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 41 लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पर मेरठ कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शवों को पोस्टमार्टम के बाद कासगंज भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। प्रदेश के वन,पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सेना ने अस्प्ताल पहुंचकर घायलों को हाल जाना। मृतकों के परिजनों...