गंगापार, फरवरी 14 -- लालापुर/बसहरा, हिन्दुस्तान संवाद। कौशांबी से श्रद्धालुओं को भरकर लालापुर के अमिलिया तरहार स्थित मसुरिया धाम दर्शन पूजन के लिए आ रही एक मैजिक मां शिवकुमारी शुक्ल इंटर कॉलेज लालापुर के सामने बेकाबू होकर खड्ड में पलट गई जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची लालापुर पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कौशांबी जनपद के कसेंदा, सैयद सरावा गांव से एक मैजिक पर सवार होकर दर्जनों श्रद्धालु प्रतापपुर पीपे के पुल से होते हुए अमिलिया के मसुरियाधाम दर्शन पूजन के लिए निकले थे। शुक्रवार की दोपहर अभी उनकी मैजिक लालापुर चौराहे को पार करके अमिलिया रोड स्थित मां शिवकुमारी शुक्ल इंटर कॉलेज के पास पहुंची थी कि अचानक मैजिक बेकाबू हो गई और खड्ड में जाकर पलट गई। जिससे 28 वर्...