गाजीपुर, फरवरी 20 -- मरदह। वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर के पास बुधवार की रात्रि में एक बजे प्रयागराज महाकुंभ से लौटते वक्त श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए जिनका पास के सीएचसी पर प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बस में बिहार के चंपारण जिले के मोतिहारी के श्रद्धालु सवार थे जो महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे। बिहार के चंपारण जिले के मोतिहारी से 40 श्रद्धालुओं का एक दल प्रयागराज स्नान करने के लिए गया था। वहां से लौटने के दौरान बिरनो थाना क्षेत्र के भडसर गांव के समीप डायवर्जन होने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। वहां पर स्थानीय लोग जुट गए और घायलों को बस से निका...