सोनभद्र, फरवरी 19 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने महाकुंभ से लौट रही छत्तीसगढ़ की बस को टक्कर मार दिया। इससे बस में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 42 यात्रियों का दल महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया हुआ था। स्नान करके लौटने के बाद गुरुवार की सुबह यह बस सुबह लगभग 8 बजे मुर्धवा से बभनी मार्ग पर एक किलोमीटर आगे बढ़ी थी कि विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस को सामने से धक्का मार दिया। बस चला रहे उड़ीसा के संभलपुर निवासी उमेश सागर ने बताया कि वह मुर्धवा मोड़ से ...