लखनऊ, जून 23 -- माल इलाके में सोमवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी पिअकप जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर से पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप सवार किसान रामधारी सिंह यादव (65) की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर समेत 13 लोग घायल हो गए। सभी लोग गाजीपुर से सीतापुर स्थित नैमिषारण्य धाम दर्शन करने जा रहे थे। पिकअप में 14 लोग थे सवार गाजीपुर मुड़रभा निवासी ड्राइवर विजय पिकअप से गांव के एक दर्जन लोगों को सीतापुर स्थित नैमिषारण्य धाम दर्शन करवाने ले जा रहे थे। पिकअप में सभी लोग मुड़रभा के ही थे। पिकअप सवार हरिद्वार ने बताया कि वह सोमवार तड़के चार बजे माल के जल्लाबाद पहुंचे थे तभी पिकअप के सामने अचानक एक जानवर आ गया। ड्राइवर विजय ने जानवर को बचाने के लिए अचानक ब्रेक मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किना...