बलिया, दिसम्बर 6 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में पिकअप में सवार चार महिलओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव के करीब 26 लोग दो पिकअप में सवार होकर चिलकहर क्षेत्र के गौरा में आयोजित गोविंद शाह मेला के लिए जा रहे थे। दोनों वाहन रतसर-गड़वार मार्ग पर इलाके के बड़सरी चट्टी के पास से गुजर रही थी। इसी बीच ओवरटेक करने के प्रयास में सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना होते ही गाड़ी में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी। हादसे में के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने हादसे में घ...