सोनभद्र, फरवरी 10 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। नीय थाना क्षेत्र के मुर्धवा-अम्बिकापुर मार्ग पर पिपराखांड पेट्रोल पंप के पास रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे दो बसों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा है। उड़ीसा से एक निजी बस से में सवार होकर कुल 32 लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही दूसरी बस छत्तीसगढ़ जा रही थी। बभनी थाना क्षेत्र के पिपराखाड़ पेट्रोल पंप के पास दोपहर लगभग तीन बजे दोनों बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में उड़ीसा की तरफ से आ रही बस में सवार 62 वर्षीय लतारथ पत्नी हर्षरथ निवासी कंधमाल उड़ीसा की मौत हो गई। वहीं उसकी छोटी बहन 45 वर्षीय मामी कुंडा निवासी कंधमाल, उड़ीसा गंभ...