गंगापार, फरवरी 16 -- कोतवाली हंडिया के बींदा गांव में एक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। श्रद्धालुओं से भरी कार ने सड़क पार करने के लिए डिवाइवर पर खड़ी महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला का शव कई टुकड़ों में बट गया। यह देख ग्रामीण सहम गए। घटना में कार सवार व एक बाइक सवार को भी चोटें आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में घायल श्रद्धालुओं के परिजन प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी गए। कोतवाली हंडिया के बीदा गांव निवासी शिव शंकर मौर्य का घर व पशुशाला सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद है। प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह पत्नी ममता पशुओं को चारा डालकर लौट रही थी। जाम होने की वजह से वह डिवाइडर पर खड़ी होकर सड़क खाली होने का इंतजार कर रही थी। उसी दौर...