मऊ, नवम्बर 26 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मखुनी के समीप मंगलवार को देईया माई मंदिर से पूजन करके लौट रहे श्रद्धालुओं के भरी ई रिक्शा पलट गई। इससे ई रिक्शा में सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम घायलों का उपचार करने में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुरहट सोनिसा ग्राम सभा स्थित देईया माई के मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार और रविवार को पूजन-अर्चन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है। यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजन-अर्चन करने के लिए आते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के खुशामदपुर निवासी पांच श्रद्धालु 23 वर्षीय निरुपमा पुत्री हरिशचंद्र...