आगरा, मई 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर डुकरिया नगला के समीप बस को ओवरटेक करते समय गंगा स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद पिकअप में सवार श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस व पुलिस वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य 17 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। चार गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। घटना मंगलवार की सुबह करीब सवा 11 बजे की है। सिकन्दराराऊ की ओर से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कासगंज की ओर आ रही थी। नगला डुकरिया गांव के समीप जैसे ही पिकअप पहुंची, तभी बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। अचानक गाड़ी पलटते ही सवार श्रद्धालुओं में चीखपुकार...