जौनपुर, फरवरी 25 -- सुजानगंज। क्षेत्र के नगौली मोड़ के पास मंगलवार की सुबह 8 बजे प्रयागराज से स्नान करके वापस आ रहे स्नानार्थियों से भरी कार नगौली मोड़ के पास खाई में गिरकर पेड़ से टकरा गयी। संयोग अच्छा था कि पेड़ से टकराने के बाद कार रुक गई वरना बड़ी घटना हो जाती। वाहन में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। सभी का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में किया गया। दो गाड़ियों से तक़रीबन बारह लोग नेपाल और सिद्धार्थनगर से प्रयागराज स्नान करने गए थे। सुबह वहा से स्नान करके वापस आ रहे थे। दूसरी गाड़ी में बैठे हरिश्चंद्र ने बताया की मधुपुर में हम सभी लोग चाय नाश्ता करके आगे निकले। नगौली मोड़ पर पहुंचे थे कि आगे चल रहे वाहन का चालक गाड़ी लेकर नीचे खाई में गिर चला गया। शायद उसे झपकी आ गयी हो। वाहन में सवार सवार 42 वर्षीय तारा पत्नी जीत बहादुर, लोकन...