फतेहपुर, मई 24 -- खागा। ट्रैक्टर में सवार होकर एकडला स्थित संकठा मंदिर जाते समय भवानीपुर गांव के पास डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर आगे जा रहे ईरिक्शा को टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी हरदों में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। किशनपुर रोड भवानीपुर गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर इंजन पलट गया। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। वहीं ट्रैक्टर की टक्कर लगने से आगे जा रहा ई-रिक्शा खंदक पलट गया। ट्रैक्टर में सवार चालक 18 वर्षीय छोटू सिंह निवासी बरक्कतपुर, सरौली निवासी 22 वर्षीय पूनम पत्नी सिकन्दर सिंह उसका पांच माह का बेटा यशराज, गोपालपुर निवासी 12 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र अशोक सिंह, संसार...