बांका, मई 10 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलहर कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित जिलेबिया मोड़ में शुक्रवार की दोपहर श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो पेड़ से टकरा गया। जिससे टेंपो पर सवार 7 में से 6 श्रद्धालु जख्मी हो गए। सभी जख्मी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जख्मी श्रद्धालुओं में पप्पू मंडल, कृष्ण कुमार, आनंद कुमार साह, लीलावती देवी, नीलम देवी और प्रीति कुमारी शामिल हैं। इनमें से दो जख्मी आनंद कुमार साह और लीलावती देवी को बांका रेफर कर दिया गया। सभी श्रद्धालु कटोरिया थाना क्षेत्र के राधा नगर के रहने वाले है। सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर देवघर पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार टेंपो एक पेड़ से टकरा गया। बताया जाता है की टेंपो चालक को झपकी आ जाने के कारण यह हा...