प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। इस अमृत स्नान पर्व पर संभावित दस करोड़ श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से 25 क्विंटल गुलाब की पुष्प वर्षा की जाएगी। सभी घाटों पर दिनभर 5 से 6 चरण में पुष्प वर्षा की जाएगी। पहले राउंड का आयोजन सुबह 6:30 बजे से सात बजे के बीच होगा। पुष्प वर्षा श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और उत्साह को नई ऊंचाई देगा। मंडलीय उपनिदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पांच क्विंटल अतिरिक्त गुलाब की पंखुड़ियां भी तैयार रखी गई हैं। महाकुम्भ में पुष्प वर्षा के प्रभारी उद्यान वीके सिंह ने बताया कि पुष्प वर्षा के जरिए श्रद्धालुओं को सम्मानित और स्वागत करते हुए उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर...