बस्ती, अप्रैल 17 -- बस्ती। उद्दालक मुनि के तपोभूमि कुआनो मनवर-संगम तट लालगंज में लगे पांच दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। स्नान करने के बाद दान, पुण्य एवं पूजा-पाठ किया। इसके बाद लोगों ने मेले का आनन्द लिया। मेले में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर व दूरदराज के लोग भी पहुंचे। मेले के चौथे दिन जनसैलाब उमड़ा। मेले में दूसरे शहर व दूसरे प्रदेश से आए दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। मेले में लोग घर गृहस्थी, तख्त, सोफा, चारपाई, लोहे के बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते दिखे। मेले में लगे दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा रही। मेले साधारण झूला, ड्रैगेन झूला बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त डांस पार्टी, काला जादू देखने के लिए भी बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी रही। महिलाएं अपनी आवश्यक अनुसार घरेलू सामग्र...