रिषिकेष, सितम्बर 27 -- तीर्थनगरी में शारदीय नवरात्र श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। शनिवार को श्रद्धालुओं ने मंदिरों और घरों में स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शनिवार को ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने माता के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की। तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मायाकुंड स्थित तारा माता मंदिर, दून मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर, शीशमझाड़ी स्थित मां कात्यायनी मंदिर, चंद्रेश्वर नगर स्थित दुर्गा मंदिर, त्रिवेणी घाट स्थित दुर्गा मंदिर, मुनिकीरेती स्थित सिद्धपीठ भद्रकाली मंदिर आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता की पूजा कर परिवार की कुशलता की कामना की। शाम को तमाम देवी मंदिरों में कीर्तन मंडलियों द्वारा माता के भजनों का गुणगान किया गया। जिससे ...