गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर। सूर्यकुंड धाम में 30 दिवसीय श्रावण महोत्सव के नौवें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने सुबह से ही रुद्राभिषेक किया व रुद्र महायज्ञ में आहुति डाली। शाम को श्रद्धालुओं ने शिव पुराण कथा का रसपान किया। पं. अवनीश शुक्ला ने कहा कि भगवान शिव परब्रह्म परमेश्वर और कर्म फल के दाता हैं। वे निर्गुण और सगुण दोनों हैं। निर्गुण अवस्था में उनका नाम शिव है। वही परमात्मा परब्रह्म परमेश्वर महेश्वर, अविनाशी, अनंत और महादेव नाम से जाने जाते हैं। उनकी ही प्रेरणा से ब्रह्मा जी ने जगत की रचना की, वही तीनों लोकों का पालन करते हैं वह माया से भिन्न और निर्गुण है। इस अवसर पर कनकलता मिश्रा, सरस्वती त्रिपाठी, मनोरमा देवी, रमेश पांडेय, वीना श्रीवास्तव, अर्चना शर्मा, गायत्री देवी, बबलू साहनी, संतोष मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...