समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों के पूजा पंडाल एवं मंदिर में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की। वही संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं सहित किशोरियों की काफी भीड़ माता के दरबार में पहुंच गई साथ ही श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में दीप जलाकर माता की पूजा अर्चना की। साथ ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र की मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया। क्षेत्र के कल्याणपुर, बासुदेवपुर, बिरसिंहपुर, लदौरा एवं बरहेता सहित अन्य पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...