लखनऊ, नवम्बर 30 -- श्रीमद्भगवद्‌गीता जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को गोमती नगर के विवेक खंड-एक स्थित महामना मालवीय विद्या मन्दिर इंटर कालेज परिसर में गीता का अखंड पाठ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ गीता का पाठ किया। महामना मालवीय मिशन द्वारा संचालित श्रीमद्भगवद्गीता समिति की ओर से आयोजित इस सामूहिक गीता पाठ के बाद समिति के संरक्षक प्रभु नारायण ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के प्रचार-प्रसार को अत्यंत श्रेष्ठ और पुण्य कर्म बताया है। जो व्यक्ति गीता का प्रचार करेगा, वह भगवान का अत्यंत प्रिय होगा। इसलिए सभी को चाहिए कि गीता का नियमित अध्ययन, पाठ करें तथा शुद्ध उच्चारण पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर महासचिव देवेंद्र स्वरूप शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक आरके पांडेय, देवेंद्र अस्थाना, ब्रजेश चंद्र श्र...