चम्पावत, मई 12 -- टनकपुर। बुद्ध पूर्णिमा पर शारदा नदी के पवित्र शारदा घाट में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। मां पूर्णागिरि के दर्शन को भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। दर्जनों भक्तों ने शारदा तट व पूर्णागिरि धाम में बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार सुबह से ही स्नान के लिए शारदा घाट में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। दूरदराज से आए हजारों लोगों ने डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए गए। श्रद्धालुओं के स्नान को आने से दिनभर शारदा घाट में चहल-पहल बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...