सासाराम, जनवरी 15 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार गुरूवार को मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सोन नद के पवित्र जलधारा मे आस्था की डुबकी लगायी। चार बजे भोर से ही सोन नद मे श्रद्धालु पहुंच चुके थे। इस अवसर पर यदुनाथपुर, मटियाव, पंडुका, मनोहर घाट, उल्ली घाट, बांदू व दारानगर के सोन घाट के अलावा महादेव खोह, पहाड़ पर दुर्गावती नदी मे स्नान किया। दही-चूडा, तीलकूट, तिलवा का दान किया व प्रसाद ग्रहण की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...