लखीसराय, नवम्बर 6 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर किए जाने वाले स्नान-दान पर्व का आयोजन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ किये गए। प्रखंड क्षेत्र व नगर के पूर्वी तट से प्रवाहित गंगा के कॉलेज घाट, खाक चौक घाट समेत इंदुपुर, जैतपुर, खुटहा आदि गंगा घाटों पर स्थानीय सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु अलसुबह से ही पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाते रहे। स्नान-ध्यान के साथ ही गंगा तट पर अन्न और दीपदान के कार्य संपन्न होते रहे। जो दोपहर बाद तक अनवरत जारी रहे। आस्था के इस समारोह में अर्थव्यवस्था की जड़े भी साकार होती रही। इस क्रम में गंगा घाट, बाजार, रेलवे स्टेशन और चौक-चौराहों पर स्थित स्थाई व अस्थाई खान-पान, धूप-दीप, साज-श्रृंगार समेत अन्य दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। सात्विकता के साथ पूरे कार्तिक मास (स्...