बिजनौर, नवम्बर 5 -- अफजलगढ़। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने कालागढ़, भूतपुरी और भागीजोत स्थित रामगंगा नदी के तट पर डूबकी लगाकर स्नान किया। इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। इस मौके पर भारी संख्या में बच्चों सहित नवजात शिशुओं के मुण्डन संस्कार आयोजित किए गए। कालागढ़ स्थित हनुमान मंदिर सहित अनेक स्थानों पर भंडारों में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। उधर भीड़ के चलते भूतपुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनभर जाम जैसे हालात बने रहे। यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल सहित सीओ आलोक कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह अलर्ट मोड पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...