बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- श्रद्धालुओं ने रखा हरिशयनी एकादशी व्रत, भगवान विष्णु की आराधना में रहे लीन चातुर्मास की हुई शुरुआत, 4 माह तक मांगलिक कार्यों पर लगा विराम पावापुरी, निज संवाददाता। हरिशयनी एकादशी के पावन अवसर पर रविवार को जिले भर में श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने विष्णु सहस्रनाम, गीता पाठ और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप कर भगवान विष्णु को शयन आरंभ कराने की परंपरा निभाई। शहर के प्रमुख मंदिरों समेत गांवों के देवस्थान में विशेष पूजा-अनुष्ठान का आयोजन हुआ। भक्तों ने उपवास रखते हुए दिन भर भजन-कीर्तन किया और शाम को तुलसी दल, पीले पुष्प, धूप-दीप के साथ भगवान विष्णु की आरती की। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि हरिशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरु...