कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर देहात, संवाददाता। आस्था के केंद्र गौरीकुंड शोभन आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव में चारों ओर भक्ति रस की गंगा बह रही है। तीसरे दिन सोमवार को भी यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। महिलाओं व पुरुषों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर स्वस्थ एवं निरोगी जीवन की कामना की। इस मौके पर लगे जयकारों से गौरीकुंड गूंजता रहा । शोभन आश्रम के ब्रह्मलीन गुरुदेव भगवान स्वामी रघुनंदन दास महाराज की पुण्य स्मृति में उनकी तपोस्थली गौरीकुंड में चल रहा भव्य वार्षिकोत्सव तीसरे दिन भी जारी रहा। आश्रम के महंत हरिशरणम पांडेय की देखरेख में पं. शिव नंदन त्रिवेदी, अनिल शुक्ल,प केशव तिवारी,पं.नितिन मिश्र, पं. अनूप मिश्र ने माता महागौरी की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही वैदिक मंत्रो के साथ हवन कुंड में आहुतियां डाली गईं।सुबह से आश्रम म...