भभुआ, सितम्बर 22 -- (पेज चार) रामपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को प्राचीन दुर्गा मंदिर तरांव में मां का दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना कर घर-परिवार की सुख-शांति की कामना की। मां के दरबार में रामपुर, भगवानपुर, भभुआ व रोहतास जिला के चेनारी से काफी श्रद्धालु आए थे। अगर कोई श्रद्धालु देर होने की वजह से अपने गांव नहीं लौट पाते हैं, तो उनके आवासन भोजन का प्रबंध किया जाता है। किसी कारण बस रात्रि में रुक जाते हैं तो समिति द्वारा भोजन पानी के अलावा ठहरने का पुरा प्रबंध किया जाता है। पंडालों में नौ दिवसीय पाठ और पूजा शुरू भगवानपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन प्रखंड मुख्यालय के जगन्नाथ जी बागीचा, चतुर्भुजी चौक, राजा चौक, इमाम चौक, शक्ति नगर चौक, दक्षिण टोली हनुमान जी मंदिर परिसर स्थित दुर्ग...