विकासनगर, सितम्बर 23 -- नवरात्र के दूसरे दिन मंलगवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। अस्पताल रोड स्थित काली माता मंदिर, कालसी के प्राचीन काली माता मंदिर, दुर्गा मंदिर भोजावाला, दुर्गा मंदिर डाकपत्थर रोड समेत हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, सुद्धोवाला के मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। सुबह जहां सफेद वस्त्र धारण करने वाली मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की गई, वहीं शाम को मंदिरों में संध्या आरती के लिए श्रद्धलुओं का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की अराधना कर ज्ञान सदाचार, लगन, एकाग्रता संयम और लंबी आयु की कामना की। काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पुष्पांजलि अर्पित कर माता के दूसरे स्वरूप की पूजा की। प्रातः और संध्या आरती के समय पूरा मंदिर...