हापुड़, सितम्बर 29 -- नगर श्री हरिहर चंडी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की। इसके बाद यजमान ने मां का श्रृंगार कर हवन किया। मां के जयकारों से मंदिर का प्रांगण गूंज उठा। अध्यक्ष अखिलेश मित्तल ने कहा कि माता रानी को जो भी सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है। उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। उन्होंने कहा कि चंडी मंदिर के प्रांगण में नौ देवी का मंदिर भी स्थित है। जिनके दर्शन करने पर मां श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान करती है और श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर नौ देवी के दर्शन होते है। इस मौके पर केशव शर्मा, विजयपाल रोहिल्ला, फतेहचंद सक्सेना, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...