बिजनौर, जुलाई 17 -- अनंत शिव शक्तिपीठ एवं संस्कार शाला आश्रम पर चल रहे श्रावण मास प्रारंभ रुद्राभिषेक और आध्यात्मिक कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ का दिव्य अभिषेक शृंगार कराकर सुन्दर भजन-कीर्तन के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम। आचार्य डॉ. दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने भगवान भोलेनाथ की दिव्य कथाएं सुनाकर भक्तजनों के हृदय में भोलेनाथ की प्रति आपार श्रद्धा स्थापित की। ग्यारह जोड़ों ने भगवान का रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। जिसमें लक्ष्मीनारायण अग्रवाल अनीता अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल माधवी अग्रवाल, पीयूष बंसल शिल्पी बंसल, शरद गुप्ता मिनाक्षी गुप्ता, कल्पना जैन सुनील जैन, प्रदीप जैन ऋतु जैन, सौरभ जैन रति जैन, दीपक मित्तल स्वेता मित्तल, प्रज्ञा मित्तल कविता अग्रवाल, सचिन गुप्ता स्नेहा गुप्ता रहे। इस अवसर पर मीनाक्षी भारद्वाज ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किए। आश्रम की व...