अमरोहा, अप्रैल 12 -- बालाजी भक्त मंडल सोसायटी के संयोजन में चल रहे श्रीहनुमान जन्मोत्सव के चौथे दिन संकट मोचन यज्ञ, भंडारे का आयोजन किया गया। श्रीबालाजी महाराज को स्वर्ण श्रृंगार व छप्पन भोग अर्पण किए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर बालाजी धाम कंचन बाजार में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने श्रीबालाजी महाराज के चरणों में अर्जी, दरख्वास्त व भेंट लगाकर संकट से मुक्ति की प्रार्थना की। मंदिर के महंत दिनेश द्विवेदी ने श्रीबालाजी महाराज की विशेष आरती कर छप्पन भोग एवं भंडारे का भोग लगाया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, विनोद अरोड़ा, शिवकुमार वर्मा, भोले शाह, सुमित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, नीति अग्रवाल, सिम्मी अग...