लातेहार, जून 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। शिवमंदिर स्थापना के वार्षिकोत्सव पर सरईडीह में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को खराब मौसम होने के बाद भी पूरे उत्साह से भव्य कलशयात्रा निकाली। इसमें शामिल लोग बाजे-गाजे के साथ जुलूस की शक्ल में सरईडीह शिवमंदिर से चलकर जय श्रीराम,जय शिव, ऊं नम: शिवाय आदि जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते केचकी संगम पहुंचे।वहां पर कलश में कोयल और औरंगानदी का पावन जल विधिवत लेकर पुनः उसी मार्ग से मंदिर लौटे। लौटने पर वहां मौजूद पुजारी उपेंद्र पाठक और उमेश मिश्र ने सभी श्रद्धालुओं के कलश को मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया और विधिवत पूजा-अर्चना की। वहीं पुजारी मिश्र ने शनिवार को मूर्ति-पूजन और शाम में महाआरती के बाद रविवार को पूजन-हवन और भव्य भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किए जाने की बात बताई।कलशयात्रा मे...