फरीदाबाद, सितम्बर 28 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में रविवार को मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की गई। मां को पंच मेवा का भोग लगाया और श्रद्धालुओं ने पीले रंग के वस्त्र धारण किए। मंदिरों में सुबह पांच बजे ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगने लगी। इसके साथ ही अब माता के जागरण का सिलसिला भी जारी हो गया। शनिवार को सेक्टर-89 स्थित पुरी लैवेंडर सोसाइटी में माता का जागरण आयोजित किया गया। इसमें सभी सोसाइटीवासियों ने हिस्सा लिया। पंडित कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि श्रद्धापूर्वक मां कात्यायनी के मंत्रों का जप करने से साधक को कई तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है। मां कात्यायनी की कृपा से साधक को शारीरिक कष्ट, भय, चिंता, दुख से मुक्ति व शत्रु पर विजय प्राप्त होती है। सोसाइटी में जागरण हुआ सेक्टर- 89 स्थित पुरी लैवेंडर सोसाइटी में जागरण का...