रामपुर, जून 7 -- ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर ज्वाला नगर स्थित श्री श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। निर्जला एकादशी पर भक्तों ने बिना जल ग्रहण किए 24 घंटे का व्रत रखा। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने पूजन सामग्री के साथ भग्वान शिव का जलाभिषेक किया। श्री श्याम मंदिर में इस बार महिला भक्तों की संख्या अधिक रही। बाबा के दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। जगह जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शर्बत भी बांटा। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यताओं के अनुसार इस व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह शारीरिक और मानसिक शुद्धि में भी सहायक माना जाता है। महाभारत काल में पांडव पुत्र भीमसेन ने भी यह व्रत किया था। इससे उन्हें बैकुंठ की प्राप्ति हुई। इसी कारण इसे भ...