प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- रानीगंज कैथौला। स्थानीय बाजार में सोमवार की देरशाम श्रीकृष्ण की झांकी निकाली गई। झांकी में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचते गाते निकले। इसके बाद बाजार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों से कलाकारों ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के गीतों के साथ शिव तांडव की प्रस्तुति भी आकर्षक रही। कार्यक्रम में प्रधान ददन सिंह, राजू केसरवानी, केशव, पिंटू, दशरथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...