बहराइच, नवम्बर 11 -- सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारम्भ नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे के बक्शी गांव रोड पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर बक्शी गांव रोड स्थित ननकऊ जायसवाल के आवास से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से होकर कांजी हाउस चौराहा, थाना रोड, हज्जिन मस्जिद चौराहा, चौक घंटाघर से नानपारा नवाबगंज मार्ग से पौराणिक स्थल मंगली नाथ शिव मंदिर से वापस अपने गंतव्य स्थान पर समाप्त हुई । सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पंचवटी श्री सीताराम आश्रम श्रृषी भूमि से आए कथा वाचक पंडित रविशंकर द्वारा मंगलवार सात बजे से किया जाएगा। नेतृत्व बेचेलाल जायसवाल ने किया। पिन्टू गुप्ता , संतोष जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल,सौरभ जायसवाल, दीपक जायसवाल, सुधीर जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रोहित जायसवाल,अखिलेश ग...