देहरादून, नवम्बर 9 -- हरिद्वार। कनखल स्थित मिश्रा गार्डन के संत महेंद्र सिंह एन्क्लेव के स्थानीय निवासियों ने गुरु नानक प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया। रविवार को एन्क्लेव के प्रांगण में सुबह जपजी साहिब पाठ के उपरांत स्त्री संगत द्वारा कीर्तन सुनाया गया। इसके बाद भाई सोहन सिंह रुद्रपुर वाले ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने गुरु नानक देव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव ने ऊंच-नीच को समाप्त किया और सभी को एक पंगत में लंगर करवाया। उनका जीवन आपसी भाईचारे बनाने और समाज की कुरीतियों को दूर करने में व्यतीत हुआ। उन्होंने धर्म के सिद्धांत की स्थापना कर विश्व को शांति और सौहाद्र का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...