बुलंदशहर, जुलाई 24 -- नगर के खत्रीवाडा मोहल्ले स्थित प्राचीन देवी मंदिर में महाशिवरात्रि को रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुए इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बुधवार की सुबह मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक की शुरुआत हुई। पुजारियों द्वारा विशेष पूजन विधि से मां दुर्गा की प्रतिमा पर जल, दूध, शहद, दही, घृत एवं रुद्राक्ष जल से अभिषेक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर भक्तों की हर हर महादेव और जय माता दी के जयघोष से गूंज उठा। भक्तों के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों और मोहल्ला समिति के सदस्यों ने आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्...