मधुबनी, नवम्बर 6 -- बाबूबरही, निज संवाददाता।कार्तिक माह की पूर्णकालिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को पिपराघाट स्थित कमला बलान और सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान और दान पुण्य के लिए दूसरे दिन भी लगी रही। संगम क्षेत्र पूरी तरह गुलजार रहा। सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों ने स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना में भाग लिया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दीपदान कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। संगम तट पर धार्मिक वातावरण के बीच हर-हर महादेव और जय गंगा माता के जयघोष गूंजते रहे। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई थी। बाजारों में रौनक और श्रद्धालुओं की भीड़ से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...