गुमला, अप्रैल 12 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड क्षेत्र के हापामुनि गांव में आयोजित पांच दिनी मंडा महापर्व का समापन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। शुक्रवार की रात पर्व का मुख्य आकर्षण फुलकुन्दी व्रत और अग्निपरीक्षा रहा। जिसमें विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिवभक्ति की कठिन तपस्या पूरी की।शिव उपासकों ने शुक्रवार को दिन भर निराहार रहकर मंडा चबूतरा में स्थापित शिवलिंग के समक्ष श्रद्धा भाव से प्रणाम किया और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। गुलइची फूल की माला और बेलपत्र गिरने के साथ ही शिवभक्तों ने अग्निपथ पर चलने की विधि शुरू की। इस अग्निपरीक्षा को श्रद्धालु भगवान शिव की कृपा से सहज बताते हुए कहते हैं कि यह हमारी शिवभक्ति की अग्निपरीक्षा है, जिसमें...