लातेहार, मार्च 1 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। शुक्रवार को ज्योति कलश रथ का आगमन हुआ। जहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर पूजा र्चना की। यह ज्योति कलश रथ यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार की पहल पर माता भगवती शर्मा जन्म शताब्दी समारोह वर्ष 2026 में आयोजित होना है। जिसके तहत उक्त ज्योति कलश रथ बालूमाथ पहुंची। जहां पर गायत्री परिवार के बालूमाथ की शाखा एवं श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य स्वागत करने के पश्चात् नगर भ्रमण होते हुए रथ महावीर मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर रथ पर सवार होकर आए अतिथियों के द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। तत्पश्चात उक्त रथ प्रखंड के मुरपा,ओकिया,गणेशपुर,शेरेगड़ा ग्राम भ्रमण के लिए रवाना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...