शामली, जुलाई 29 -- नगर के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मराठा कालीन मंदिर जस्सवाला, एवं स्वयं भू शिवलिंग मंदिर कचोरी नाथ मे रिमझिम फुआरो के बीच श्रृद्घालु नर नारियो ने भगवान शंकर का दुध दही शहद गंगा जल बेलपत्र के साथ जलाभिषेक किया।बोल बम, हर हर महादेव का उद्घोष गुजायेमान, नगर के मोहल्लो के मंदिरों में सावन मास के तीसरे सोमवार को नगर में शिवभक्ति का उल्लास देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भोर से ही नगर के प्रमुख मंदिरों जस्सू वाला मंदिर, कचौरी नाथ मंदिर, दयाल आश्रम, और पंच तीर्थी मंदिर शिव मंदिर कम्भोयान, सदाशिव हनुमान मंदिर पुलिस चौकी, शिव मंदिर मोहल्ला मुजावरान, राजो की मोरी,श्री बाला जी धाम, मंदिर ठाकुर द्वाराआदि -शिवालयों मे जलाभिषेक कर भगवान शिव का पूजन किया। भक्तों ने बेलपत्र, फूल, दूध और प्रसाद अर्पित कर सुख-शांति, समृद्धि एवं मनोकामनाओं की पूर...