हापुड़, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गढ़ गंगा मेला और ब्रजघाट घाटों पर श्रद्धा और उल्लास का महासंगम देखने को मिला। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मेले की रंगीन रौनक का जमकर आनंद उठाया। बच्चों की खिलखिलाहट, झूलों की आवाज और घंटियों की गूंज ने पूरे माहौल को उत्साह और भक्ति से भर दिया। भोर से ही श्रद्धालु परिवारों सहित गंगा स्नान के लिए पहुंचे। स्नान के बाद भक्तों का रुख मेले की ओर हुआ, जहां बच्चों के झूले, गुब्बारे, खिलौनों और मिठाइयों की दुकानों पर जमकर भीड़ रही। मेला परिसर में बने अस्थाई बाजारों में धार्मिक वस्तुएं, गंगाजल के पात्र और पूजा सामग्री खरीदते श्रद्धालु भी नजर आए। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मेले के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पाए। गरमागरम जलेबी, आलू टिक्की, छोले-भटूरे, खस्ता कचौड़ी और ग...