रिषिकेष, नवम्बर 20 -- ऋषिकेश में गुरुवार को अमावस्या पर लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान घाटों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। लोगों ने पूजा-अर्चना और दान किया। प्रशासन ने सुरक्षा के उचित प्रबंध किए थे। दोपहर तक स्नान का सिलसिला जारी रहा। अमावस्या पर गुरुवार को गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। भोर से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान शुरू कर दिया। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। घाटों के किनारे विधि विधान से पूजा की। बताया जा रहा है कि तमाम श्रद्धालुओं ने ठंड के बीच ही तड़के पांच बजे से ही स्नान शुरू कर दिया। बहुत से श्रद्धालु तो बुधवार देर रात ही ऋषिकेश पहुंच गए थे। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने साधु-संतों को उड़द की दाल, चावल, धन, कपड़ा आदि का दान किया। घाट पर श्रद्धालुओं ने विधि-...