बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- श्रद्धालुओं ने गंगाजल ला भगवान शिव का किया जलाभिषेक भक्त शिव को 26 सालों से करते आ रहे जलाभिषेक बाजार के उपेन्द्र राउत ने की थी कांवर यात्रा की शुरुआत फोटो : बिंद शिवालय : बिन्द शिवालय में शनिवार को शिव पार्वती पर जलाभिषेक करने जाते श्रद्धालुओं की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। अनंत चतुर्दशी को बिन्द शिवालय में शनिवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बाढ़ उमानाथ से गंगाजल लाकर भगवान शिव और माता पार्वती के साथ ही श्री गणेश का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने शिव-पार्वती पर जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीतों पर नाचते गाते कावरियों के बोलबम की जयघोष से माहौल शिवमय रहा। व्यवस्थापक घनश्याम राउत व भोला राउत ने कहा कि 26 सालों से अनन्त चतुर्दशी को गंगाजल...